Telnet kya hai ?
आज का टॉपिक है टेलनेट क्या होता है ? What is Telnet in Networks ?
टेलनेट एक टर्मिनल
एमुलेशन प्रोग्राम है जो सर्वर्स को एक्सेस करने के काम आता है | ये एक सिंपल
कमांड लाइन टूल है जो आपके कंप्यूटर से रन किया जा सकता है | कहीं से भी बैठ कर
सर्वर को एक्सेस किया जा सकता है और कमांड दी जा सकती है ठीक उसी तरह जैसे हम किसी
सर्वर के पास एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर बैठकर कमांड चलाते है | तो टेलनेट इस्तेमाल
करने के लिए बास आपके कंप्यूटर से टेलनेट के द्वारा सर्वर पर कमांड दी जाती है और
उस कमांड के द्वारा आप सर्वर पर कुछ कर सकते है |
आप टेलनेट के द्वारा
ये काम कर सकते है
प्रोग्रम चला सकते
है , फ़ोल्डर्स बना सकते है, फाइल्स डिलीट कर सकते है, फाइल बना सकते है, फाइल्स को
ट्रान्सफर कर सकते है, डिरेक्टरी पर जा सकते है, और कोई भी सर्वर शुर या बंद कर
सकते है |
तो लगभग आप सब कुछ
कर सकते है इससे कोई फर्क नही पड़ता आप कहाँ बैठे है आप कहीं से भी सर्वर को एक्सेस
कर सकते है |
टेलनेट से आप सर्वर
पर सर्विसेज पर तो काम कर ही सकते है इसके अलावा आप दुसरे डिवाइसेस भी टेलनेट से
एक्सेस कर सकते है |
जैसे राऊटर और स्विच
| और आप चेक कर सकते है कि सर्वर पर पोर्ट ओपन तो नहीं है अगर ओपन है तो आप क्लोज
कर सकते है |
टेलनेट को आप विंडोज
में, मैक ओएस में इस्तेमाल कर सकते है, पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसका लिनक्स
और उनिक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में होता
है |
तो जैसा कि पहले
बताया गया ..
टेलनेट एक कमांड
लाइन टूल है |
टेलनेट में किसी तरह
का ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस नहीं होता है | ये एक सिंपल टेक्स्ट बेस्ड टूल है इसमें
सिर्फ टेक्स्ट ही होता है और कुछ नहीं | और पूरा कंप्यूटर भी काम नही आता इसमें आप
सिर्फ कमांड से इसको चला सकते है |
सभी कमांड की बोर्ड
के द्वारा टाइप करके सेंड किये जाते है |
ग्राफ़िक ना होने कि
वजह से टेलेंट बहुत फ़ास्ट काम करता है |
टेलनेट का मतलब है
टेलिटाइप नेटवर्क |
इसको 1969 में बनाया
गया था और चूँकि इसको स्क्युरिटी के पर्पस से बनाया गया था इसलिए इसमें किसी तरह
का ग्राफिकल इंटरफ़ेस नहीं डाला गया |
इसमें सभी कमांड
क्लियर टेक्स्ट के तौर पर जाते है |
और इसमें किसी तरह
का एन्क्रिप्शन नहीं होता है |
तो अगर आप टेलनेट के
द्वारा किसी सर्वर को एक्सेस करते है तो पूरा डाटा क्लियर टेक्स्ट में जाता है तो
कोई भी आसानी से जाते हुए डाटा में से
जरुरी जानकारी चुरा सकता है | जैसे यूजरनाम और पासवर्ड | तो एन्क्रिप्शन न होने कि
वजह से टेलनेट पुराना हो गया है | और इसकी वजह से ये पब्लिक इन्टरनेट पर इस्तेमला
नहीं किया जाता है | पर आज भी कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते है पर ज्यादातर इसका
इस्तेमाल लोकल नेटवर्क पर ही करते है | पर हा इसका इस्तेमाल वहां किया जा सकता है
जहाँ पर नया प्रोटोकॉल ssh का इस्तेमाल होता है
| sss या फिर secure shell ज्यादा अच्छा
आप्शन है बजाये टेलनेट के | सिक्योर शैल डाटा को नेटवर्क में से चोरी होने से
बचाता है |
Secure
shell डाटा को नेटवर्क में जाने से पहले
प्रोटेक्ट कर देता है जिससे इसका चोरीं होने से बचाव हो सकता है | डाटा सिक्योर
रहे इसके लिए इसमें ‘पब्लिक की’ और ‘पासवर्ड’ का इस्तेमाल किया जाता है | तो इसके
द्वारा जो भी काम किया जाता है सब सिक्योर होता है इसिलए आजकल इसका इस्तेमाल
ज्यादा होने लगा है |
अगर आप कुछ मजेदार
उदहारण देखना चाहते है अपने कंप्यूटर पर तो आप ये कर सकते है ..
तो अगर आप विंडोज
कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले आपको टेलेंट क्लाइंट इनेबल करना होगा | इसके
लिए आपको सबसे पहले ...
Program
and features में जाना होगा |
इसके बाद Turn windows
features on off पर क्लिक करो |
इसके बाद आपको यहाँ
पर टेलेंट क्लाइंट पर टिक मार्क लगा कर इनेबल करना होगा |
इसके बाद आप कमांड
प्रोग्राम में जाकर कमांड प्रोमट खोल लीजिये और ये कुछ कमांड इस्तेमाल कीजिये |
अगर आप स्टार वार्स
मूवी देखना चाहते है aasci version वाली तो ये कमांड लगाओ ...
telnet
towel.blinkenlights.nl
ये लगा के एंटर मारो
और आपको मूवी देखेगी |
और अगर आप टेलनेट
वर्शन चेस खेलना चाहते है तो ये कमांड लगाओ ...
telnet
freechess.org 5000
और एंटर मारो तो गेम
खुल जायेगा |
धन्यवाद
Subscribe to:
Posts (Atom)