फिजिकल लेयर में ईथरनेट
ईथरनेट
सबसे पहले DIX Group के द्वारा लागू किया गया था जिसका मतलब Digital,
Intel और Xerox था | इन्होने पहला LAN स्पेसिफिकेशन बनाया और लागू किया
जिसका इस्तेमाल करके IEEE ने 802.3 समिति बनाई | ये 10 एमबीपीएस का नेटवर्क
था और coax पर चलता था | बाद में twisted pair और फाइबर मीडिया पर भी चलने
लगा |
थे
EIA/TIA (Electronic Industries Alliance and the newer
Telecommunications Industry Association) एक standard बॉडी है जो ईथरनेट
के लिए फिजिकल स्पेसिफिकेशन बनाती है | EIA/TIA साफ़ तौर पर बताता है कि
ईथरनेट में Unshielded twisted pair (UTP) केबल में (RJ) 'Registered Jack'
ही इस्तेमाल किये जायेंगे | RJ45 |
Ethernet Cabling
- Straight-through Cable
- Crossover Cable
- Rolled Cable
केटेगरी
5 UTP केबल 100 मीटर की दूरी तक गीगाबिट की स्पीड दे सकती है | साधारणतया
हम इस केबल को 100 एमबीपीएस और केटेगरी 6 की केबल को गीगाबिट के लिए
इस्तेमाल करते है लेकिन केटेगरी 5 गीगाबिट के लिए और केटेगरी 6 10 गीगाबिट
के लिए रेट की गयी है |
1. Straight-through Cable - इन devices को कनेक्ट करने के काम में आती है |
Device 1 - Transmit on pins 1 and 2 | Receive on Pins 3 and 6
Device 2 - Receive on Pins 1 and 2 | Transmit on Pins 3 and 6
याद रहे कि यह 10/100 एमबीपीएस ईथरनेट ओनली केबल है और गीगाबिट, वौइस् और other LAN/WAN पर काम नहीं करेगी |
2. Crossover Cable - इन devices को कनेक्ट करने के काम में आती है |
- switch to switch
- hub to hub
- host to host
- hub to switch
- router direct to host
- router to router
ये भी वो ही समे वायर है पर pins अलग तरह से लगेगी |
देखें यहाँ पर हमने 1 को 1 से और 2 को 2 से कनेक्ट करने के बजाय 1 को 3 से और 2 को 6 से कनेक्ट किया है |
टिप
- हो सकता है कि आप 2 switches को एक straight-केबल से कनेक्ट करे और वो
कनेक्ट हो जाये क्योंकि वहां पर 'Auto detect Mechanisms' काम कर रहा होता
है जिसको Automdix कहते है | लेकिन ccna exams के लिए इस mechanisms को
कंसीडर नहीं किया जाता |
UTP Gigabit Wiring (1000 Base-T)
इसके
चारो पेयर्स को इस्तेमाल किया जाता है जिससे हर pair अपने आप में
ट्रांसमिशन करते रहें, बिना किसी रुकावट के | इसके कारण डाटा का ट्रांसमिशन
और भी फ़ास्ट हो जायगा |
Gigabit Crossover blogittttt |
3. Rolled Cable - हालाँकि
rolled cable का, ईथरनेट नेटवर्क कनेक्शन करने में इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन हम इसको होस्ट EIA/TIA 232 इंटरफ़ेस से रूट के serial console से
कनेक्ट कर सकते है | (com port)
अगर आपके पास राऊटर या स्विच है तो आपको कंप्यूटर से जोड़ने के लिए इसी केबल को इस्तेमाल करना होगा |
Rollover Blogittttt |
Fiber Optic
इस
केबल को मार्किट में आये हुए काफी समय हो गया है | इस प्रकार की केबल से
डाटा का ट्रांसमिशन बहुत तेज़ होता है और ये गिलास या फिर प्लास्टिक से बनी
होती है | इसमें लाइट वेव
के द्वारा डाटा का ट्रांसमिशन होता है | फाइबर ऑप्टिक केबल को सिर्फ लम्बी
दूरी के इंटरनेशनल कनेक्शन पर ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसका
इस्तेमाल ईथरनेट नेटवर्किंग में भी होने लगा है क्योंकि UTP केबल के बाद
तेज़ डाटा का ट्रांसफर इस प्रकार की केबल में ही हो रहा है |
wave form |
फाइबर
optic के कुछ component है 'core' कोर पार्ट ऑफ़ केबल जो लाइट वेव को होल्ड
करती है और बहुत ही पतली होती है | 'cladding' जो कोर के चारो तरफ होती है
और कोर को टाइट करती है, क्योंकि कोर जितना ज्यादा टाइट होगी लाइट वेव्स
उतनी ही तेज़ी से आग जाएगी और स्पीड बढेगी | केबल का अगला हिस्सा buffer
होता है जो cladding के ऊपर होता है और गिलास को प्रोटेक्ट करता है |
Waves भी 2 प्रकार की होती है 1) सिंगल मोड 2) मल्टी मोड
single multimode blogittttt |
सिंगल
मोड वेव केबल थोड़ी ज्यादा महँगी होती है, इसका cladder ज्यादा टाइट होगा
है और ये लम्बी दूरी तक काम कर सकती है बजाय मल्टी मोड केबल के |
8 comments
What a great information you shared with us, I am inspired by the method for the stage. It kept joined me regularly. Keep doing awesome. Thanks for sharing this blog article.
Ethernet Cables
Thanks for posting this useful content, Good to know about new things here, Let me share this,
great blog CISCO Meraki Switches Firewall
Nice content for more info
Nice Blog…!! Thanks for sharing this article. If you want to be a Mobile Expert. Check out for Mobile Repairing Course In Delhi India .
mmorpg
Instagram Takipçi Satın Al
Tiktok Jeton Hilesi
Tiktok Jeton Hilesi
Sac ekimi antalya
referans kimliği nedir
instagram takipçi satın al
metin2 pvp serverlar
Instagram Takipçi
lisans satın al
en son çıkan perde modelleri
en son çıkan perde modelleri
nft nasıl alınır
minecraft premium
yurtdışı kargo
uc satın al
özel ambulans
if you are looking for used machine Store you should try finding that online they are great in germany with overseas service
EmoticonEmoticon