What is Hybrid Topology ?

Hybrid Topology kya hota hai ?


हाइब्रिड टोपोलॉजी ऐसा नेटवर्क है जिसमे 2 या 2 से ज्यादा नेटवर्क टोपोलोजिज़ का इस्तेमाल किया जाता है। तो इस तरह के नेटवर्क में ये टोपोलोजिज़ शामिल हो सकती है --- बस टोपोलॉजी, मेष टोपोलॉजी, रिंग टोपोलॉजी, स्टार टोपोलॉजी और ट्री टोपोलॉजी। 

ये किसी भी बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है कि उसको सामान्य टोपोलॉजी के बजाये हाइब्रिड टोपोलॉजी इस्तेमाल करनी है | तो इस तरह के नेटवर्क इस पर  निर्भर करता है कि कितने कंप्यूटर है, कितनी दूरी पर है और नेटवर्क की परफॉरमेंस कैसी है।  




Types of Hybrid Typologies


2 प्रकार की टोपोलोजिज़ है जो ज्यादातर काम में आती है। 


Star-Ring hybrid topology

 star-ring hybrid topology स्टार और रिंग टोपोलॉजी का कॉम्बिनेशन है | 2 या 2 से ज्यादा टोपोलॉजी रिंग टोपोलॉजी से कनेक्टेड होती है | 




Star-Bus hybrid topology


ये टोपोलॉजी स्टार और बस टोपोलॉजी का कॉम्बिनेशन है। 2 और 2  टोपोलोजिज़ बस टोपोलोजिज़ से कनेक्टेड होती है। 


 



2 comments

nice information about https://crazyworld007.com/what-is-network-topology-kya-hai-in-hindi/


EmoticonEmoticon

share