computer network kya hota hai ? कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है ?
जहाँ पर डाटा शेयरिंग के लिए कंप्यूटर, सर्वर्स, फेरिफेरल्स, मेनफ्रेम और दूसरे नेटवर्क डिवाइस को आपस में जोड़कर इनका समूह बनाया जाता है तो ऐसे समूह को नेटवर्क कहते है | इसका बहुत बढ़ा उदहारण इंटरनेट है जहाँ पर लाखों लोग आपस में एक दूसरे से कनेक्टेड है | यहाँ पर एक इमेज दिखाई गयी है इसमें आप देख सकते है कि एक होम नेटवर्क है जो दूसरे नेटवर्क्स से कनेक्टेड है |
ये कुछ उदहारण है नेटवर्क डिवाइस के....
डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, मेनफ्रेम और सर्वर्स
कंसोल और थिन क्लाइंट
फ़ायरवॉल
ब्रिजेस
रिपीटर्स
नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड
स्विच, हब, मॉडेम और रॉयटर्स
स्मार्टफोन और टेबलेट
वेबकेम
नेटवर्क टोपोलोजिज़ एंड टाइप ऑफ़ नेटवर्क
नेटवर्क टोपोलॉजी का मतलब है ऐसे डिवाइस जो आपस में कनेक्टेड है पर ये डिवाइसेस बहुत दूरी पर होते है मतलब अलग अलग शहरों में भी हो सकते है | नीचे काफी सारे ग्राफ दिए गए है आप देख सकते है इनका आपस में कनेक्शन | आप देख सकते है नेटवर्क में काफी डिवाइस लगे हुए है और नेटवर्क में डिवाइस किस किस आर्डर में लगे हुए है |
कुछ नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन होते है जो इस प्रकार हो सकते है- बस टोपोलॉजी, मेष टोपोलॉजी, स्टार टोपोलॉजी, ट्री टोपोलॉजी, रिंग टोपोलॉजी और हाइब्रिड टोपोलॉजी |
ज्यादातर होम कंप्यूटर ट्री नेटवर्क कॉन्फ़िगर है ये इंटरनेट से कनेक्टेड है | कॉर्पोरेट नेटवर्क भी ट्री टोपोलॉजी को इस्तेमाल करते है पर कभी कभी स्टार टोपोलॉजी को भी काम में लेते है |
पहला कंप्यूटर नेटवर्क कौनसा था ?
पहला कंप्यूटर नेटवर्क 1960 में ARPANET के द्वारा बनाया गया था जो पैकेट स्विचिंग का इस्तेमाल करता था | आज का इंटरनेट देखते है तो ये पहला इंटरनेट माना जा सकता है | पहला ARPANET मैसेज 12 अक्टूबर 1969 को सेंड किया गया था |
1 comments:
Nice Blog…!! Thanks for sharing this article. If you want to be a laptop expert. Check out for Laptop Repairing Institute In Delhi India .
EmoticonEmoticon