How to Prepare CCNA Exams ? हिंदी | CCNA HINDI

दुनियां में CCNA बहुत ही रेस्पेक्टेद सर्टिफिकेशन में से एक है | इसका सर्टिफिकेशन किसी भी स्टूडेंट का करियर बूस्ट करता है और उसको आगे बढने के चांसेस बढ़ जाते है | और प्रोफेशनल करियर के लिए अगर स्टूडेंट को नेटवर्किंग में ही जाना है तो उसको सर्टिफिकेट करना जरुरी हो जाता है | और जो ccna की तेयारी कर रहे है उनके लिए में ये आर्टिकल लेकर आया हु इसमें में कुछ टिप्स बता रहा हूँ शायद आपके काम आ जाये |


ऐसा नहीं है कि आपको एग्जाम पास करने के लिए घंटों कठिन परिषम करना पड़ेगा | बाकि एग्जाम की तरह की बस आपको रोज़ थोडा थोडा पढना है और साथ ही साथ लेटेस्ट नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना है | बहुत सारी बुक्स है जो आप पढ़ सकते है और ऑनलाइन भी काफी मटेरियल अवेलेबल है, मेरा ये ब्लॉग भी ccna की तेयारी के लिए काफी है अगर आप डेली पढ़ रहे है तो आप सब्सक्राइब कर सकते है मेरे ब्लॉग तो ताकि आपको रोज़ आपके Mail ID पर टिप्स या फिर कोर्स का कोई हिस्सा प्राप्त हो जाये | 

CCNA बहुत बड़ा है

CCNA का एग्जाम CISCO के द्वारा करवाया जाता है और और इसके बहुत सरे टॉपिक्स है | इसमें काफी प्रोटोकॉल्स है पर इनमे सबसे बड़ा TCP/IP है | बहुत ज्यादा पढने के बाद भी ऐसा लगता है कि एग्जाम पास नहीं कर पाएंगे | आपको ये समझना होगा की आपको ICDN पर फोकस करना पड़ेगा क्योंकि ये CISCO CCNA के सभी एग्जाम का बेस है |


PRACTICAL EXPERIENCE

CCNA एग्जाम पास करने के लिए जो जरुरी चीज़ है वो ये है कि आपको थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों की अच्छी नॉलेज हो | पढाई के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज का होना तो जरुरी है ही साथ ही साथ थ्योरेटिकल नॉलेज आपको तब काम आती है जब आप किसी कंपनी में जॉब करते है, वहां आने वाली नेटवर्किंग प्रोब्लेम्स को सोल्वे करने कल लिए | 

CCNA एग्जाम तेज़ी के साथ

एक ccna के एग्जाम में आपको 50-60 प्रश्न सोल्वे करने पढ़ते है वो भी सिर्फ 90 मिनट के अन्दर | एग्जाम में आगे बढ़ने के लिए आपको लगातार प्रैक्टिस की जरुरत पड़ती है | चाहे आपको कितनी ही जानकारी हो पर जब एग्जाम में प्रशन हल करने पड़ते है तो अच्छे अच्छे को पसीने निकल आते है | एग्जाम में रियल वर्ल्ड में आने वाली परेशानियों से जुड़े हुए प्रश्न भी आते है जिनको धेर्य के साथ हल करना पड़ता है |


नेटवर्किंग सक्सेस

ccna एग्जाम न सिर्फ आपके लिए नेटवर्किंग इंडस्ट्री के रास्ते खोलता है बल्कि आपको दुनिया के लिए आपको एक नेटवर्किंग प्रोफेशनल भी बनाता है | अगर आपके पास नॉलेज है पर सर्टिफिकेट नहीं तो आप प्रोफेशनल में नहीं गिने जाते बस यही दुनियां की रीत है आप माने या ना माने |

दिमागी तौर पर तेयारी

आपको ये जानना जरुरी है की आप ccna क्यों करना चाहते है और ये सर्टिफिकेट करने के बाद आपके लिए और कौनसे नए रास्ते खुलेंगे | ये आपको ccna एग्जाम के लिए दिमाग से तेयार करेगा | अपने एग्जाम पास करने का समय निश्चित कर लें जैसे - 6 महीने के अन्दर | एग्जाम के लिए समय दीजिये और अगर आप सोशल एक्टिविटीज जादा करते है तो शायद थोरा कम करना पड़ेगा | आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को समझना होगा की आप कुछ करने की कोशिश कर रहे है, हाँ एक पर एग्जाम पास करने के बाद आपके पास समय ही समय है पूरी दुनिया के लिए |


एग्जाम के लिए सही मटेरियल

एग्जाम मटेरियल से जुडी हुई यहाँ पर बहुत सारी ग़लतफ़हमियाँ है सबकी अपनी अपनी धारणा है | आपको इधर उधर भागने की जरुरत नहीं है की क्या करें | सिस्को के द्वारा बनायीं गयी ICND1 और ICND2 बुक्स ही काफी है | ये बुक्स पढने में भी आसन है और हर टॉपिक को डिटेल्स में समझाया गया है | एक बुक और है जो आप इस्तेमाल कर सकते है “31 Days before Your CCNA Exams” इसके द्वारा आप कमांड्स और कांसेप्ट अच्छे से समझ पाएंगे | शायद ये किताब आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है | में ये भी कहूँगा की आप सिस्को के form में रजिस्टर करें और अपडेट रहें |


एग्जाम के पहले

आप चाहे किसी भी किताब से पढना शुरू कर रहे है सबसे पहले आपके लिए जरुरी है बाइनरी मैथमेटिक्स को अपने उन्ग्लिओं में लाये | मतलब आप दिमाग में सब कैलकुलेशन कर ले और किसी चीज़ की जरुरत आपको ना पड़े | बुक्स को अच्छे से पड़े और जो प्रैक्टिस प्रश्न उसने दिए हुए है उनको हल करना न भूले | जितना ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करे और जितनी जल्दी हो सके हल करने की कोशिश करें |


प्रैक्टिस के समय

एग्जाम के आने से पहले प्रैक्टिस का समय निर्धारित करें और रोज़ प्रैक्टिस करें | अपने आप को बुरी से बुरी कंडीशन पर रखकर देखे कि आप कैसा परफॉर्म कर सकते है | अगर आप पूर्ण रूप से तेयार नहीं हुए तो कोई बात नहीं आप बस प्रैक्टिस जारी रखिये |


ठसाठस भरना

अब आप जब इतना आगे आ गए है तो अब पीछे नहीं मुड़ सकते | बस एग्जाम से कुछ हफ्ते पहले आप और कुछ मत कीजिये बस प्रश्न हल करिए जितने हो सके | form में या फिर इन्टरनेट पर नए प्रश्न सर्च कीजिये | और हाँ आराम भी जरुरी है तो थोडा सा आराम करिए थोडा अच्छा हल्का म्यूजिक भी सुन सकते है खली समय में | अच्छी पढाई के लिए सोना भी जरुरी है तो अच्छे से सोयिये | अगर आप ये सब करेंगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता एग्जाम पास करने से | 

निष्कर्ष

लास्ट में यही कहना चाहूँगा की एग्जाम की तेयारी करते करते बस खुद को डेवेलोप कीजिये और नए कांसेप्ट और नयी थेओरिस सर्च करने की कोशिश करिए | आपका आखिरी मकसद यही होना चाहिए की बस एग्जाम को पास करना है कैसे भी करके | क्योंकि सबको अच्छी सैलरी और अच्छी जॉब चाहिए तो शायद आप भी वो सब पा सकते है | 

आप इनको भी पढ़ सकते है :-

References:

http://www.wikihow.com/Pass-CCNA-Certification
https://learningnetwork.cisco.com/thread/15662
http://www.techexams.net/forums/ccna-ccent/81293-how-study-ccent-ccna-tutorial.html
http://searchnetworking.techtarget.com/feature/Networking-certifications-How-to-pass-your-CCNA-exam
http://networking-link.com/how-to-pass/ccna/ 

3 comments


Hi, Amazing your article you know I'm too lazy to sign up an account just for comment your article. it's really good and helping dude. thanks!
CCNA Training in Delhi

You have given hare very nice information.It is really useful to us. Thanks for sharing.

Best CCNA Course in Mumbai


EmoticonEmoticon

share