Ring Topology in HIndi

रिंग टोपोलॉजी हिंदी में 



रिंग टोपोलॉजी ऐसा नेटवर्क है जिसमे सभी डिवाइसेस गोलाई से आपस में कनेक्टेड होते है | हर डिवाइस अपने से 2 और डिवाइसेस से कनेक्टेड होता है जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है | तो जितने भी डिवाइसेस आपस में कनेक्टेड होते है वो सभी रिंग नेटवर्क कहलाते है | 

रिंग नेटवर्क में डेटा के पैकेट 1 से दूसरे डिवाइस में ट्रेवल करते रहते है जब तक कि वो अपनी जगह तक नहीं पहुँच जाते | ज्यादातर रिंग टोपोलोजिज़ में डाटा का ट्रेवल एक ही दिशा में होता है, जिसको यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) रिंग नेटवर्क कहा जाता है | दूसरों में डाटा का ट्रेवल दोनों दिशाओ में होता है जिसको बिडडायरेक्शनल (Bidirectional) कहा जाता है | 

रिंग नेटवर्क की एक बहुत बड़ी हानि ये है कि अगर नेटवर्क में कोई एक डिवाइस ख़राब हो जाये तो इसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ता है | 

रिंग टोपोलोजिज़ लेन (Local Area Network) या फिर वैन (Wide Area Network) के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है | ये कंप्यूटर में इन्सटाल्ड नेटवर्क कार्ड के ऊपर निर्भर करता है कि सबको आपस में कनेक्ट करने के लिए कौनसी केबल इस्तेमाल की जाएगी, coaxial या फिर RJ45 | 




Ring Topology History

पहले रिंग टोपोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा स्कूल, कॉलेज या फिर छोटे ऑफिसेस में किया जाता था जहाँ पर छोटे नेटवर्क की जरुरत पड़ती थी | पर आजकल ये टोपोलॉजी कभी-कभी ही इस्तेमाल होती है सभी कंपनीस अपने नेटवर्क को नए तरह के नेटवर्क में बदल चुकी है जाना पर उनको पूरी सुरक्षा और स्टेबिलिटी और हेल्प मिलती है | 


Advantages (लाभ) of ring topology

  1.  सारा डाटा एक ही दिशा में घूमता है इसलिए डाटा के आपस में टकराने (Collision) की चांसेस काम होते है 
  2. आपस में कनेक्टेड हर वर्कस्टेशन के बीच में किसी नेटवर्क सर्वर की आवश्यकता नहीं पड़ती है | 
  3. वर्कस्टेशन के बीच में डाटा का ट्रांसफर बहुत तेज स्पीड में होता है | 
  4.  नेटवर्क को प्रभावित किये बिना नया वर्कस्टेशन नेटवर्क के साथ जोड़ा जा सकता है | 

Disadvantages (हानि) of ring topology


  1.  नेटवर्क में डाटा का ट्रांसफर हर वर्कस्टेशन से होकर गुजरता है जिससे कि ये नेटवर्क थोड़ा धीमा पढ़ जाता है जबकि स्टार टोपोलॉजी में ऐसा नहीं होता | 
  2. अगर एक वर्कस्टेशन बंद हो जाता है तो इसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ता है | 
  3. हर वर्कस्टेशन को आपस में कनेक्ट करना बहुत ही खर्चे वाला काम हो जाता है |

3 comments

Nice Blog…!! Thanks for sharing this article. If you want to be a Mobile Expert. Check out for Mobile Repairing Course In Delhi India .

Nice article bro but tumhare article ka font bahut Chhota hai. Computer Tips and Tricks, MS Word, Excel


EmoticonEmoticon

share