What is Mesh Topology ?

आईये जाने Mesh Topology क्या है ?

मेष टोपोलॉजी ऐसा नेटवर्क सेटअप है जहाँ पर हर कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस हर दूसरे डिवाइस से कनेक्टेड होता है | अगर कोई भी नेटवर्क डिवाइस या फिर कंप्यूटर डाउन हो जाता है तो नेटवर्क पर कोई असर नहीं पड़ता और डाटा सेंड किया जा सकता है | साधारणतया ये टोपोलॉजी वायरलेस नेटवर्क में इस्तेमाल की जाती है |  नीचे एक उदहारण दिया गया है जिसमे सभी devices मेष टोपोलॉजी के अंतर्गत कनेक्टेड है | 



अलग अलग तरह की Mesh Topology


एक मेष टोपोलॉजी पूरी तरह से मेष टोपोलॉजी हो सकती है या फिर आधी हो सकती है | फुल मेष टोपोलॉजी में एक कंप्यूटर नेटवर्क में रहने वाले हर कंप्यूटर से कनेक्टेड होता है | इस तरह ने नेटवर्क में कितने कंप्यूटर कनेक्ट किये जा सकते है इसके लिए इस फॉर्मूले का इस्तेमला किया जाता है | 

(n is the number of computers in the network): n(n-1)/2

पार्शियल मेष टोपोलॉजी में कम से कम 2 कंप्यूटर नेटवर्क में बाकी सभी कंप्यूटर से कनेक्टेड होते है | नेटवर्क ज्यादा भारी और महंगा ना हो पाए इसलिए इस तरह का नेटवर्क काम में लिया जाता है | अगर नेटवर्क में प्राइमरी कंप्यूटर फ़ैल हो जाता है तो दूसरा सिस्टम अच्छे से नेटवर्क को संभाल के रखता है |


Mesh Topology के लाभ 

  • क्योंकि बहुत सारे डिवाइसेस एक साथ बहुत सारा डाटा एक साथ सेंड करते है तो ये नेटवर्क भारी डाटा ट्रैफिक को मैनेज करता है | 
  • किसी एक कंप्यूटर के फ़ैल हो जाने से नेटवर्क पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हर कंप्यूटर दूसरे से कनेक्टेड होता है | 
  • नेटवर्क में नए डिवाइस ऐड करने पर नेटवर्क पर किसी तरह का डिस्टर्बेंस नहीं होता है | 


Mesh Topology की हानियाँ 


  • दुसरे नेटवर्क के मुकाबले इस नेटवर्क में पैसा ज्यादा खर्च होता है इसलिए ये लोगो को काम पसंद आता है | 
  • इस तरह के नेटवर्क टोपोलॉजी को बनाने और फिर मैनेज करने के लिए बहुत समय चाहिए होगा है | 
  • कनेक्शन्स बढ़ने के चान्सेस ज्यादा होते है जिससे पैसे तो ज्यादा खर्च होते है पर नेटवर्क में उतनी ताकत नहीं रहती | 



सब्सक्राइब कीजिये आगे और भी सिखने के लिए |


3 comments

nice article, we are selling realestate propertys at gayatri hyderabad

This comment has been removed by the author.

भोहत ही अछि जानकारी दी हे आपने इस पोस्ट
लोन-अप्लाई इन हिंदी


EmoticonEmoticon

share