What is Star Topology in Hindi ?

Star Topology


Star Topology और Start Network के नाम से जाना जाने वाला ये नेटवर्क सबसे आम नेटवर्क टोपोलॉजी है | इस तरह के नेटवर्क में हर डिवाइस एक सेंट्रल नेटवर्क डिवाइस जैसे कि हब, स्विच, या फिर कंप्यूटर से कनेक्टेड होता है | जो सेंट्रल डिवाइस है वो सर्वर के तौर पर जाना जाता है और बाकी के क्लाइंट के तौर पर काम करते है | कंप्यूटर नेटवर्किंग में किस तरह की केबल का इस्तेमाल किया जायेगा ये कंप्यूटर में इस्तेमाल किये जाने वाला नेटवर्क कार्ड के ऊपर निर्भर करता है कि RJ45 कनेक्टर है या फिर Coaxial | नीचे एक इमेज दिखाई गयी है उसमे आप देख सकते है कि तरह से नेटवर्क बनता है | 







Star Topology के लाभ 



  1. हब, स्विच या फिर सर्वर कंप्यूटर के द्वारा पूरे नेटवर्क को एक ही जगह से मैनेज किया जा सकता है | 
  2. नेटवर्क में और कंप्यूटर को जोड़ना आसान हो जाता है | 
  3. अगर नेटवर्क में एक कंप्यूटर काम करना बंद कर देता है तो बाकी नेटवर्क पर इसका असर नहीं पड़ता और बाकी नेटवर्क सही तरीके से काम करता रहता है | 
 
 

Star Topology की हानियाँ 


  1. पूरे नेटवर्क को सेट करने में ज्यादा खर्चा आ सकता है अगर सेंट्रल में किसी तरह का राऊटर या फिर बड़े स्विच का इंस्टालेशन किया जाता है तो | 
  2. पूरा नेटवर्क कितने कंप्यूटर झेल सकता है या फिर कितने कंप्यूटर तक लगाए जा सकते जिससे किसी तरह की परफॉर्मेंस में दिक्कत ना हो तो ये सेंट्रल डिवाइस को तय करना होता है | 
  3. अगर सेंट्रल कंप्यूटर, हब, या फिर स्विच बंद पड़ जाता है तो इसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ता है और पूरा नेटवर्क बंद हो जाता है

2 comments

Nice Blog…!! Thanks for sharing this article. If you want to be a laptop expert. Check out for Laptop Repairing Course In Delhi, India.

nice article information, but content lenth too short beacuase short lenth effect ranking on google.


EmoticonEmoticon

share