Bus Topology in Hindi

जानिये बस टोपोलॉजी के (Bus Topology) बारे में हिंदी में 

watch latest tech videos in Hindi


बस टोपोलॉजी को हम लाइन टोपोलॉजी (Like Topology) भी कह सकते है | बस टोपोलॉजी एक तरह का नेटवर्क सेटअप है जिसमे सभी कम्प्यूटर्स या फिर डिवाइसेस एक सिंगल केबल या फिर बेकबोर्न से कनेक्टेड होते है | केबल और नेटवर्क कार्ड अलग-अलग हो सकते है पर ये सब RJ45 कनेक्टर से कनेक्टेड होते है | 

अभी नीचे हम देखते है अगर आप बस टोपोलॉजी का इस्तेमाल करते है तो इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है ?



बस टोपोलॉजी के फायदे 

  • अगर आपका नेटवर्क छोटा है ये अच्छी तरह से काम करती है | 
  • अगर आप अपने कम्प्यूटर्स और दुसरे फेरिफेरल्स को एक लाइन में कनेक्ट करना चाहते है तो ये सबसे आसान नेटवर्क टोपोलॉजी है | 
  • स्टार टोपोलॉजी के मुकाबले इसमें कम केबल का इस्तेमाल होता है | 



बस टोपोलॉजी के नुकसान 

  
  • अगर पूरा नेटवर्क डाउन हो जाए तो प्रॉब्लम को ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | 
  • अलग-अलग डिवाइसेस को ट्रबलशूट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | 
  • बड़े नेटवर्क के लिए बस तोपलोगी बहुत अच्छी नहीं है | 
  • बड़ी केबल के दोनों तरफ टर्मिनेटर्स की जरुरत पड़ती है | 
  • अतिरिक्त डिवाइसेस नेटवर्क को धीमा कर देती है | 
  • अगर मेन केबल ख़राब हो जाए तो नेटवर्क फ़ैल हो जाता है या फिर नेटवर्क 2 हिस्सों में बंट जाता है | 


RING TOPOLOGY IN HINDI


EmoticonEmoticon

share