What is Server Hindi Turorial

आज का हमरा टॉपिक है सर्वर क्या होता है ?  



तो सर्वर एक डेडिकेटेड कंप्यूटर होता है जो कि क्लाइंट कंप्यूटरों या फिर वर्कस्टेशन की रिक्वेस्ट पर उनको सर्विस देता है | तो ये एक सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर होता है जिसके द्वारा काफी सारे कंप्यूटर इन्टरनेट के द्वारा या फिर लोकल नेटवर्क के द्वारा कनेक्टेड होते है ये कंप्यूटर किसी एक सर्विस के लिए सर्वर से कनेक्टेड होते है | 

तो उदहारण के तौर पर देखे तो ये सर्वर वेब सर्वर या फिर डेटाबेस सर्वर या फिर ईमेल सर्वर हो सकता है या फिर सभी सर्विसेज के लिए अलग अलग सर्वर भी लगा सकते है | आम तौर पर छोटी संस्थाओ में 1 सर्वर से ही काम चला लिया जाता है वो भी उनकी कंडीशन पर निर्भर करता है |



आमतौर पर जब लोग सर्वर के बारे में बात करते है तो उनको लगता है ये एक बहुत ही पोवेरफुल्ल कंप्यूटर होता है जिसके द्वारा बहुत सारे लैपटॉप या फिर कंप्यूटर कनेक्टेड होते है | पर वास्तव में सर्वर सिर्फ एक फिजिकल कंप्यूटर नहीं होता है | हम कह सकते है कि सर्वर एक रोल की तरह होता है जैसे कोई एक्टर होता है जो कि सर्वर को निभाना होता है  क्योंकि किसी साधारण डेस्कटॉप कंप्यूटर को भी सर्वर बनाया जा सकता है और इसके लिए किसी पावरफुल डेस्कटॉप कि जरुरत नहीं पड़ती है |

उदहारण के तौर पर आप अपने घर में नेटवर्क बना सकते है ४ 5 कंप्यूटर को जोड़ सकते है और किसी एक डेस्कटॉप को फाइल सर्वर बना सकते है और ये सभी फाइल्स इस कंप्यूटर में किसी फोल्डर में डाल कर उसको शेयर कर दिया जाता है |

इसके अलावा आप किसी भी डेस्कटॉप को वेबसर्वर बना सकते है बस उस कंप्यूटर में आपको वेबसाइट डाटा इनस्टॉल करना पड़ेगा और बस नेटवर्क के द्वारा बाकी देस्त्कोप कंप्यूटर उसको एक्सेस कर सकते है |

पर डेस्कटॉप कंप्यूटर साधारण कामों के लिए बनाये गए है | ये बहुत सारे कंप्यूटर का वर्क लोड नहीं उठा सकते है | ये एक साथ आने वाले बहुत सारे इन कमिंग कनेक्शन का लोड नहीं उठा सकते और ये सिर्फ इसलिए नहीं होता कि इनका हार्डवेयर कमजोर होता है इसमें डाला हुआ सॉफ्टवेर भी इतना लोड नहीं उठा सकते है | और ये डेस्कटॉप बहुत कम इन कमिंग कनेक्शन लेने लायक ही बनाये जाते है |

चूँकि सर्वर किसी भी संस्था के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो सर्वर्स ऐसे बनाये जाते है जो 24/7 चलाये जा सकें वो भी बिना किसी रुकावट के, अगर ये किसी भी कारण डाउन हो जाता है तो ये किसी भी संस्था या फिर उसके बिज़नस को बर्बाद कर सकता है | इसलिए सर्वर बहुत ही महंगे हार्डवेयर को मिलाकर ऐसे बनाये जाते है जो कभी डाउन न हो और बिना रुके 24 घंटों चलते रहे वो भी आराम से |

तो अगर आप डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर रहे है तो इसलिए अलग तरन का cpu बनाया जाता है जैसे core i7 और अगर आप सर्वर का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसिलए अलग तरन का cpu बनाया गया है जैसे xeon |

सर्वर प्रोसेसर का फ़ास्ट होना जरुरी होता है और इसको इस तरह से बनाया जाता है जिससे ये कई कामों को एक साथ कर सके | क्योंकि ये दोनों ही प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल होते है पर फिर भी दोनों में बहुत अंतर है उदहारण के तौर पर xeon processors, मल्टी प्रोसेसिंग वातावरण को सपोर्ट करते है और ये किसी दुसरे प्रोसेसर के साथ मिलकर काम कर सकते है इसका मतलब आप किसी भी सर्वर मदर बोर्ड जो कि दो प्रोसेसर को सपोर्ट करता है उसमे xeon प्रोसेसर का इस्तेमाल एक साथ कर सकते है | पर इसके दूसरी साइड डेस्कटॉप मदर बोर्ड ऐसे नहीं होते उनमे सिर्फ एक ही प्रोसेसर एक बार में लगाया जा सकता है | और ये किसी दुसरे प्रोसेसर के साथ काम नहीं कर सकते |

और एक फर्क है दोनों में xeon प्रोसेसर ecc ram का इस्तेमाल करते है जो कि सिर्फ सर्वर्स कंप्यूटर में ही इस्तेमाल की जाती है और इसका नाम है error code correcting memory जो कि सिर्फ सर्वर में डाली जा सकती है क्योंकि सर्वर हमेशा चलता रहे और बंद ना हो पर सर्वर कि मेमोरी में एरर आने वजह से सर्वर बंद हो सकता है इसलिए ये एरर को डिटेक्ट करती है और हमेशा चेक करती रहती है कि डाटा सही से प्रोसेस हो रहा है या नहीं अगर कोई गड़बड़ हो रही है तो उसके समय रहते रोका जा सके और अगर मोमोरी में किसी तरह कि समस्या हो गयी है तो उसको इसी रेम के द्वारा ठीक किया जाता है |

तो ecc मेमोरी का इस्तेमाल इसिलए किया जाता है कि सर्वर को किसी भी तरह से बंद होने से बचाया जा सकते ये एक तरह का एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन होता है |

और इंटेल कोर प्रोसेस ecc ram को सपोर्ट नहीं करते है जबकि amd के प्रोसेसर इसको सपोर्ट करते है |
Xeon प्रोसेसर ज्यादा gb वाली रेम को सपोर्ट करते है जिनमे ज्यादा cache memory होती है और जिनका कोर काउंट भी डेस्कटॉप के मुकाबले ज्यादा होता है

सर्वर्स में hot swapable hard drives होती है जिनको रेड configuration के द्वारा इनस्टॉल किया जाता है क्योंकि अगर कोई भी हार्ड ड्राइव फ़ैल हो जाती है तो किस भी तरह का डाटा लोस नहीं होता है एक raid configuration इसको बचा देता है और सर्वर उस कंडीशन में भी चलता रहता है और अपना काम करता रहता है |

क्योंकि raid ek डाटा को मल्टिपल हार्ड ड्राइव्स में कॉपी कर देता है और ख़राब हार्ड ड्राइव को नयी हार्ड ड्राइव से बिना सर्वर को बंद करे रिप्लेस किया जा सकता है और रिप्लेस करते ही raid अपने आप नई हार्ड ड्राइव में डाटा कॉपी करना सुरु कर देता है |

Power cut कि परिस्थिति में सर्वर बंद ना हो और अपना काम करता रहे इसके लिए सर्वर में एक्स्ट्रा पॉवर सप्लाई दी जाती है |

एक सर्वर के द्वारा सिर्फ एक सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाना जरुरी है उदहारण के तौर पर Linux, windows server या फिर mac os server |

सर्वर ऑपरेटिंग सर्वर्स बहुत ही मज़बूत होते है और इस तरह से डिजाईन किये जाते है कि बिना रुके लगातार चलते रहे और हज़ारों connections को एक साथ झेल सकें |

सर्वर बहुत तरह के होते है उदहारण के तौर पर एक वेब सर्वर कि बात करें तो एक वेब सर्वर एक वेबसाइट हो होस्ट करता है | आप अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र के द्वारा किसी भी वेबसाइट को खोलते है तो इन्टरनेट के द्वारा आपका कनेक्शन उस वेब सर्वर तक पहुँचाया जाता है और उस वेबसाइट को खोल दिया जाता है | एक वेब सर्वर में सभी तरह का वेबसाइट का डाटा होता है जिसमे html कोड्स और ग्राफ़िक्स भी शामिल है साथ ही साथ वेब सर्वर सॉफ्टवेर भी इनस्टॉल होता है |

एक और सर्वर कि बात करें तो ये है ईमेल सर्वर | ईमेल को सेंड और रिसीव करने का काम ईमेल सर्वर का होता है | ईमेल एक्सेस करने के लिए आप अपने ब्रोस्वेर का इस्तेमाल कर सकते है या फिर outlook या फिर thunderbird भी इस्तेमाल कर सकते है जो कि ईमेल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते है जैसे कि  imap, pop या फिर smtp.

और यहाँ एक और सर्वर है और ये है डेटाबेस सर्वर, इस तरह के सर्वर का काम बैकहैंड में डाटा को स्टोर करके रखने का काम होता है जो कि फ्रंटएंड कंप्यूटर के द्वारा किसी न किसी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके डाटा का  इस्तेमाल किया जाता है |

तो ये कुछ उदहारण थे सर्वर के, पर इसके अलावा भी बहुत सारे सर्वर होते है | तो इस विडियो को देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद | प्लीज सब्सक्राइब कीजिये मेरा चैनल | थैंक यू सो मच आप सभी का 



1 comments:

Thanks for great Information.

My experience about the CCNA course, I started training in CCNA, I was cheated by one fake course institute in Bangalore, then my friend suggest I join the Cloudsynergy CCNA course in Bangalore.

They are doing the best service in training, Now I learned the CCNA course at an affordable price. Thank you cloud synergy for offering CCNA course in Bangalore.


EmoticonEmoticon

share